खूंटी : आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को कमंता खेल मैदान में जिला के सभी 6 प्रखंडों में कुल आठ फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिला के उपायुक्त शशि रंजन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शशि रंजन उपायुक्त खूंटी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर एवं सैयद रियाज अहमद,अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी ने संयुक्त रुप से सभी प्रखंड के प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किए ।खूंटी जिला फुटबॉल संघ एवं भारत लोक कल्याण संस्थान के सहयोग से जिला के सभी 6 प्रखंडों खूंटी, रनिया, कर्रा, तोरपा, मुरहू एवं अड़की मे
अंडर फोर्टीन बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ खूंटी जिला के हर गांव तक फुटबॉल एवं खेल वातावरण बनाने के उद्देश्य से किया गया।
प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से ग्रास रूट लेवल के बच्चों को फुटबॉल खेल के प्रति जागरूक कर उनकी खेल प्रतिभा को तराशने की कोशिश है ताकि उन्हें साईं, टीएफए, सेल ,झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी आदि में उनका दाखिला कराया जा सके।
इसी कड़ी में आज 8 फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र पहला केंद्र कमंता खेल मैदान खूंटी , प्रशिक्षक मनोहर नाग, टकरा खेल मैदान खूंटी, प्रशिक्षक प्रकाश कच्छप, बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय डूमरदगा खेल मैदान, खूंटी प्रशिक्षक अनमोल टूटी,
जरंगा खेल मैदान अड़की, प्रशिक्षक राकेश स्वांसी, प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान,कर्रा प्रशिक्षक मंगत राय मांझी ,
लूथरन मिडिल स्कूल, मुरहू ,प्रशिक्षक दिनेश्वर प्रधान, सरिद केल ओकरा खेल मैदान,तोरपा, प्रशिक्षक महेश प्रधान खेल मैदान तोरपा , प्रशिक्षक महेश प्रधान, डाक बंगला सीआरपीएफ खेल मैदान ,रनिया प्रशिक्षक रोशन नाग को नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में कुल 30 बच्चे होंगे। ये प्रशिक्षक नियमित रूप से 2 घंटे बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देंगे और संस्था के ओर से इन प्रशिक्षकों को मानदेय के रूप में ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा। एवं सभी आठ कीड़ा केंद्रों में समय-समय पर खेल सामग्री संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ।
आज के उद्घाटन समारोह में उपायुक्त श्री शशि रंजन ,पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने संयुक्त रूप से आठ प्रशिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र ,खेल सामग्री , नेट, चार फुटबॉल ,कौन और कोच के लिए टीशर्ट का वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे रहने की बात कही और खेल से व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों का विकास होता है जिसका साक्षात उदाहरण हमारे झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले , राज्य एवं देश का मान बढ़ाया है इसलिए आप भी इस फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र में रोज आवे और अपने कोच के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला राज्य और देश का नाम बढ़ाएं जिला प्रशासन आप सबों का यथासंभव मदद करेगी।
इस अवसर पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कोंगरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा , तुलसी टोपनो, परमानंद कुमार, सुनील नायक, वार्ड सदस्य मेलानी सांगा, प्रेमा शांति भेंगरा , आनंद तिरु , गुना धर प्रधान भगवा प्रधान छोटू पंटन ,सलीका मुंडा के अलावा अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन भारतीय लोक कल्याण संस्थान एवं खूंटी जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रदेव सिंह ने किया।