ACTIVITIES - SPORTS

* BLKS फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन*

* #BLKS SPORTS ACADEMY KHUNTI

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बुन मिशन योजना के करौंदी कलस्टर के अंतर्गत कार्यरत स्वयंसेवी संस्था भारतीय लोक कल्याण संस्थान,गुमला द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्गीय बड़ाईक ईश्वरीय प्रसाद सिंह खेल मैदान तेलगांव में चार फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुमला सुश्री सुकेशिनी केरकेट्टा के द्वारा क्रीडा केंद्रों का उद्घाटन किया गया ।

भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा अंडर फोर्टीन बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ तेलगांव एवं करौंदी पंचायत के दो दो खेल मैदानों में फुटबॉल एवं खेल वातावरण बनाने के उद्देश्य से किया गया।

प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रास रूट लेवल के बच्चों को फुटबॉल खेल के प्रति जागरूक कर उनकी खेल प्रतिभा को तराशने की कोशिश है ताकि उन्हें साईं, टीएफए, सेल ,झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी आदि में उनका दाखिला कराया जा सके।

इसी कड़ी में आज चार फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र पहला केंद्र स्वर्गीय बड़ाईक ईश्वरी प्रसाद सिंह खेल मैदान तेलगांव प्रशिक्षक एडवर्ड सुलेमान टाडी , ग्रीन ट्री मैदान चाहा प्रशिक्षक अंजोर मिंज, दीपक भट्टा मैदान करौंदी प्रशिक्षक शहदेव उरांव एवं एक बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र आदर्श नगर ढोहरी टोली मैदान प्रशिक्षक श्रीमती सिरोमणी बिलुंग को नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में कुल 30 बच्चे होंगे। ये प्रशिक्षक नियमित रूप से 2 घंटे बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देंगे और संस्था के ओर से इन प्रशिक्षकों को मानदेय के रूप में ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा। एवं सभी चार कीड़ा केंद्रों में समय-समय पर खेल सामग्री संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ।

आज के उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री सुकेशिनी केरकेट्टा ने चारों प्रशिक्षकों के बीच में खेल सामग्री फुटबॉल नेट, चार फुटबॉल ,कौन और कोच के लिए टीशर्ट का वितरण किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे रहने की बात कही और खेल से व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों का विकास होता है जिसका साक्षात उदाहरण हमारे झारखंड की दो बेटियां जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले , राज्य एवं देश का मान बढ़ाया है इसलिए आप भी इस फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र में रोज आवे और अपने कोच के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला राज्य और देश का नाम बढ़ाएं प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन आप सबों का यथासंभव मदद करेगी।

इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी जगन्नाथपुर उरांव ,श्रीमती गीता देवी ,अभिसरण विशेषज्ञ सीताराम साहू ,प्रखंड पंचायत पदाधिकारी , सीताराम साहू पंचायत सचिव ,श्री मनोज साहू नेशनल रेफरी के अलावा तपेश्वर सिंह, कृष्ण देव, प्रदीप चौधरी शंभू उरांव , रमेश चौधरी, बसंत साहू ,महादेव साहू, सुरेंद्र सुशील टोप्पो ,महेश चौधरी ,बिरसाइ उरांव ,सुनीता कीड़ों, शांति भगत, राहुल श्रीवास्तव के अलावा अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव Chandradeo Singh ने किया।

sports activities